केरल में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार की टक्कर से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

तिरुवनंतरपुरम : केरल के अलपुझा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से हुई टक्कर में एक62वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. हादसे के वक्त सिंधिया गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे. दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुर्घटना के बाद सिंधिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 1:37 PM
an image

तिरुवनंतरपुरम : केरल के अलपुझा में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार से हुई टक्कर में एक62वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. हादसे के वक्त सिंधिया गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे. दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुर्घटना के बाद सिंधिया ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिये और उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कोई और शख्स घायल नहीं हुआ है. दुर्घटना उस वक्त हुआ जब सिंधिया का काफिला अलपूझा से गुजर रहा था. सिंधिया ने अपने ड्राइवर का बचाव करते हुए कहा है कि उसकी कोई गलती नहीं है और यह एक दुर्घटना है. जिस समय यह दुर्घटना हुई उस समय बुजुर्ग शख्स अपनी इलेक्ट्रिक साइकल से रांग साइड में चल रहे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version