संसद में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति को बड़ा मुद्दा बनायेगी कांग्रेस
नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस ने ‘‘पीएम मुक्त संसद” को एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने पर आज जोर दिया और संकेत दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इसे आक्रामक तरीके से उठाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया.... हमने कई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 7:48 PM
नयी दिल्ली : संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुपस्थिति से नाराज कांग्रेस ने ‘‘पीएम मुक्त संसद” को एक प्रमुख मुद्दा बनाए जाने पर आज जोर दिया और संकेत दिया कि वह शीतकालीन सत्र में इसे आक्रामक तरीके से उठाएगी. कांग्रेस प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘संसद का मानसून सत्र समाप्त हो गया.
हमने कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की. लेकिन प्रधानमंत्री उनमें से कई चर्चाओं के दौरान अनुपस्थित रहे. ” लोकसभा और राज्यसभा में कश्मीर तथा दलितों के उत्पीडन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुयी और प्रधानमंत्री इन चर्चाआंे के दौरान अनुपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड तथा राज्यपालों की भूमिका पर चर्चा हुयी, प्रधानमंत्री मौजूद नहीं थे.