मध्य प्रदेश : भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हुई

भोपाल :मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाढ को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाया. इस बैठक में राहत व बचाव कार्य तेज करने का निर्णय लिया गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को मुआवजा के तौर पर चार लाख रुपये देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:14 AM
an image

भोपाल :मध्य प्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बाढ को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाया. इस बैठक में राहत व बचाव कार्य तेज करने का निर्णय लिया गया है.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को मुआवजा के तौर पर चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.

भारी बारिश से मध्य प्रदेश के रीवा, सतना और सागर जिले में संकट की स्थिति पैदा हो गयी है. हालांकि इन इलाकों में राहत व बचाव कार्य तेज कर दिया गया है. आर्मी का हेलीकॉप्टर रीवा पहुंच चुका है.अभी तक सतना जिले से 4,215 व रीवा से 1,550 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.

तेज बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से सात लोगों की मौत, तीन घायल

सागर जिले में कल रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण राहतगढ कस्बे में आज तडके एक कच्चा मकान ढहने से सात लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि तेज बारिश के चलते राहतगढ के वार्ड सात में आज तडके मेहताब नाम के व्यक्ति का कच्चा मकान ढह गया. इस हादसे में मकान में गहरी नींद में सो रहे सात लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई तथा मकान मालिक मेहताब (59) और उसके दो पुत्र लखन (26) तथा महेन्द्र (26) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मेहताब की पत्नी मोनारानी (55), उसके दो पुत्रों विकास (18) और नितिन (14) तथा एक पुत्री संजना (11) के अलावा कल्लू (30), उसकी पत्नी माया (25) और पुत्री तमन्ना (18 माह) के रुप में हुई है. अग्रवाल ने बताया पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version