नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब के संयोजक सुच्चा सिंह छोटेपुर को उनके पद से हटा दिया. उन पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप था. पंजाब में आप के कई कार्यकर्ताओं ने चिट्ठी लिखकर इसकी शिकाय की. कई कार्यकर्ताओं ने सबूत के तौर पर वीडियो क्लिप भी भेजे थे. इस मामले की जांच केलिए एक कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी. सुच्चा सिंह को भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. संभव है कि पार्टी इसके बाद कोई बड़ा फैसला ले.
संबंधित खबर
और खबरें