ब्लॉग मामला: बोले आशुतोष- मैंने गलती की है तो मुझे फांसी पर लटका दीजिए

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता आशुतोष आज अपने विवादित ब्लॉग को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए. उन्होंने एनसीडब्ल्यू के दफ्तर से निकलकर मीडिया को जानकारी दी कि मैंने आयोग से कहा है कि यदि मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. मुझे संविधान विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 11:41 AM
an image

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) प्रवक्ता आशुतोष आज अपने विवादित ब्लॉग को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के समक्ष पेश हुए. उन्होंने एनसीडब्ल्यू के दफ्तर से निकलकर मीडिया को जानकारी दी कि मैंने आयोग से कहा है कि यदि मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी पर लटका दिया जाए. मुझे संविधान विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता देता हैं और मुझे संविधान पर भरोसा है.

आपको बता दें कि आप नेता आशुतोष को एक ब्लॉग में की गई विवादित टिप्पणी के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है. ब्लॉग के माध्‍यम से उन्होंने एक आपत्तिजनक सीडी सामने आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त किए गए संदीप कुमार का बचाव करने का प्रयास किया था.

आशुतोष ने अपने ट्विटर वॉल पर बुधवार को लिखा कि मैंने गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने का फैसला किया है, क्योंकि आयोग ने मुझसे पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. गौरतलब है कि आशुतोष ने एक आपत्तिजनक सीडी को लेकर दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार का बचाव करते हुए कहा था कि यह सहमति से किया गया था और ऐसा करके उन्होंने कुछ गलत नहीं किया.

उल्लेखनीय है कि यह ब्लॉग उन्होंने एनडीटीवी की वेबसाइट पर लिखा था जिसके बाद आशुतोष को आयोग की ओर से तलब किया गया है. इस ब्लॉग का शीषर्क था, ‘यौन संबंध आपसी सहमति से बनाया गया था, यह एक निजी चीज थी. ‘आप’ ने अपने सदस्य को सजा क्यों दी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version