नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी के हालात को लेकर मोदी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सुरक्षाबलों को साफ निर्देश दिए कि युवाओं को भड़काने वालों को छोड़ना नहीं है. उनके साथ सख्ती से पेश आना है. यही नहीं सुरक्षाबलों को सात दिन में हालात सामान्य करने के लिए भी कहा है. रविवार को गृह मंत्री ने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो हिंसा में शामिल होने के लिए युवाओं को उकसाते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ करीब घंटे भर चली बैठक में राजनाथ ने ये निर्देश दिये.
संबंधित खबर
और खबरें