पणजी : गोवा की एक अदालत ने आज ब्रिटिश लड़की स्कारलेट के साथ रेप व हत्या के मामले में दो आरोपियों को बरी कर दिया. 15 वर्षीया ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट का 2008 में गोवा में समुद्र तट पर रेप किया गया था और उसकी मौत हो गयी थी. उसके शव का मामले की पता लगाने के लिए दो बार पोस्टमार्टम किया गया था, जिसके बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया था. उस समय घटना के बाद उसकी मां फियोना मैक्किओन ने कहा था कि वो अब कभी गोवा में छुट्टी मनाने का साहस नहीं करेंगी, हालांकि शेष भारत वे आयेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें