आरोपी महिला का नाम प्रवलिका मेंनडेम बताया जा रहा है जिसकी उम्र 25 साल है. मामले में हैदराबाद के हयातनगर पुलिस ने पत्नी प्रवलिका और उसके प्रेमी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस संबंध में बताया कि युवक की हत्या सिर और जांघ में मारकर की गई है. हत्या करने में आरोपी प्रवलिका का साथ उसके 16 साल के प्रेमी भतीजे ने भी दिया जो कक्षा दस का छात्र है.
लाश को ठिकाना लगाने के लिए आरोपी प्रवलिका ने अपने पड़ोसी से बाइक मांगी जब ये करीब 12 किमी तक जा चुके थे तो स्थानीय पुलिस ने एक बाईक में तीन लोगों के सवार होने के कारण बाइक रोकने का आदेश दिया लेकिन प्रवलिका के प्रेमी ने बाइक नहीं रोका. पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो उसने बाइक को 2 किमी तक दौड़ा कर रुकवाया.
बाइक रुकने के बाद पुलिस ने देखा कि बीच में बैठा युवक चालक के कंधे पर सिर टिकाकर बैठा है और उसका पैर जमीन पर रगड़ खा रहा है. यह देख पुलिस चौंक गई और दोनों से पूछताछ की, पहले तो दोनों ने कहा कि युवक को किसी ने मारकर रोड पर फेंक दिया था, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बताया जा रहा है कि जिसकी हत्या की गई है उसका नाम पुलया है जो एक मार्केटिंग कंपनी में जूनियर मार्केटिंग सुपरवाइसर के पद पर कार्यरत था. वह पत्नी के अवैध संबंध से अक्सर परेशान रहता था और उसे इस रिश्ते को खत्म करने के लिए दबाव बनाता था.