बॉर्डर पर पाक रेंजर्स ऐसे करते हैं आतंकियों की मदद
नयी दिल्ली : भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ही घुसपैठ होता है जिसका वीडियो सामने आ चुका है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के रेंजर्स की मदद से कैसे आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जो वीडियो सामने आया है वह जम्मू के […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 2:37 PM
नयी दिल्ली : भारतीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ही घुसपैठ होता है जिसका वीडियो सामने आ चुका है. इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पाकिस्तान के रेंजर्स की मदद से कैसे आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जो वीडियो सामने आया है वह जम्मू के हीरानगर सेक्टर का है. घुसपैठ की कोशिश का यह वीडियो 11 जुलाई 2016 का है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तड़के सुबह 3 बजे जब आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे तभी रेंजर्स ने उन्हें बीएसएफ की कड़ी चौकसी का सिग्नल दे दिया जिसके बाद आतंकी अपने मंसूबे में नाकाम हो गए. जब बीएसएफ ने सुबह होते ही पाकिस्तान रेजंर्स से इसकी शिकायत की तो उन्होंने इस दावे एक सिरे से खारिज कर दिया. आतंकियों से मिले हुए पाक रेंजरों ने जांच की बात कहकर बीएसएफ को वहां से जाने के लिए कहा.
बीएसएफ के शिकायत के बाद आंखों में धूल झोंकने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स सरहद पर अपनी गाड़ियों का मूवमेंट करने लगे और फिर आतंकियों को रेंजर्स बता कर अपने साथ वापस ले गए.