आज सीमा पर स्थिति की समीक्षा कर सकते हैं PM नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : लक्षित हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर आज हालात की समीक्षा करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि तनाव बढने के मद्देनजर मोदी जमीन पर हालात की समीक्षा कर सकते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2016 10:29 AM
an image

नयी दिल्ली : लक्षित हमलों के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक में पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं नियंत्रण रेखा पर आज हालात की समीक्षा करने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि तनाव बढने के मद्देनजर मोदी जमीन पर हालात की समीक्षा कर सकते हैं. पाकिस्तान ने कहा है कि भारत ने कोई हमला नहीं किया, हालांकि उसके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है.

भारत ने अपनी तरह की पहली कार्रवाई में 28 एवं 29 सितंबर की दरम्यानी रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित सात आतंकी ठिकानों पर निशाना साधकर (सर्जिकल) हमले किए. सेना का कहना है कि उसने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसपैठ की तैयारी कर रहे आतंकवादियों को ‘भारी नुकसान’ पहुंचाया.

कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेतावनी दी थी कि उरी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पाकिस्तान ने भारत की ‘बिना उकसावे के की गई गोलीबारी’ को लेकर भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले को समन किया था. पाकिस्तान ने कहा कि गोलीबारी में उसके दो जवान मारे गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version