भुज : गुजरात के कच्छ जिले में पाकिस्तानी सीमा के निकट सरक्रीक क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के गश्ती दल ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त किया है. इस नौका पर सवार सभी नौ लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है. बीएसएफ उनसभी लोगों से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया ‘तटरक्षक के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.’ अधिकारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नौका में सवार लोग शायद पाकिस्तानी मछुआरे हैं. हालांकि, नौका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर ले जाया गया है.’ नौका में कोई भी संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई है. नौका में केवल मछलियां और मछली पकड़ने वाले उपकरण हैं.
संबंधित खबर
और खबरें