J&K: पंपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवानों के घायल होने की खबर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो जवान के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित कश्मीर आंट्रप्रन्योर डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट (जेकेईडीआई) की इमारत के पास सेना ने आतंकियों को घेर लिया है जिसके बाद से रुक-रुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2016 9:58 AM
an image

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो जवान के घायल होने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित कश्मीर आंट्रप्रन्योर डिवेलपमेंट इंस्टिट्यूट (जेकेईडीआई) की इमारत के पास सेना ने आतंकियों को घेर लिया है जिसके बाद से रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग जारी है. मुठभेड़ के कारण जेकेईडीआई इमारत में में आग लग गई है.

सूत्रों के मुताबिक यहां 2-3 से आतंकी छुपे हैं. सुबह साढ़े सात बजे सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था जो फिलहाल जारी है. इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि शहर के बाहरी इलाके में पम्पोर के सेमपोरा स्थित जम्मू कश्मीर एन्टरप्रेन्योरशिप डवलपमेंट इन्स्टीट्यूट (जेकेईडीआई) के मुख्यालय के परिसर में बनी इस इमारत में आज सुबह आग लग गई. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की अभी जानकारी नहीं है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के तत्काल बाद जेकेईडीआई के परिसर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते उन्हें इमारत के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है.आपको बता दें कि जेकेईडीआई परिसर में फरवरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड हुई थी जो 48 घंटे से अधिक समय तक चली थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version