उद्धव ने भाजपा को गठबंधन तोडने की दी चुनौती, कहा- हमारी पीठ पर चाकू मत मारिए

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पार करके हाल में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. लेकिन उन्होंने भाजपा को मुंबई के महत्वपूर्ण महानगर पालिका चुनावों से पहले सत्तारुढ गठबंधन तोडने की चुनौती दी.उन्होंने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की 50वीं वार्षिक दशहरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 7:41 AM
an image

मुंबई : शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पार करके हाल में किये गये सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. लेकिन उन्होंने भाजपा को मुंबई के महत्वपूर्ण महानगर पालिका चुनावों से पहले सत्तारुढ गठबंधन तोडने की चुनौती दी.उन्होंने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की 50वीं वार्षिक दशहरा रैली के मौके पर कहा, ‘‘भाजपा से कोई भी खडाकर अलग होकर चुनाव लडने की बात करता है. पहले मुख्यमंत्री को फैसला करना चाहिए कि नेता कौन है. हमारी पीठ पर चाकू मत मारिए. सामने से आकर लडिए. अगर आपके साहस है तो अलग होकर चुनाव लडिए.’

ठाकरे ने कहा, ‘‘गठबंधन तोडिए और हम आपको अपना लक्षित हमला दिखाएंगे.’ ठाकरे ने यह टिप्पणी भाजपा सांसद किरीट सोमैया के उस हालिया बयान पर की जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा अगले वर्ष होने वाले बृहन्मुंबई महानगर पालिका चुनाव अकेले लडने की तैयारी में है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई महानगर पालिका में किसी भी को हमारा सामना करने दीजिए। हम उन्हें दिखाएंगे कि मुंबई शिवसेना की है और शिवसेना मुंबई की.’ शिवसेना नेता ने कहा, ‘‘मुंबईकरों से हमारा संबंध खून का है. हम आपके :भाजपा: पीछे भीख का कटोरा लेकर नहीं आएंगे.’ उन्होंने लोगों से कहा, ‘‘अब से आप :शिवसेना कार्यकर्ता: गठबंधन की मत सोचिए. हम उस पर फैसला करेंगे, वह चाहे जो भी हो.’ ठाकरे ने कहा कि मोदी मर्द की तरह पाकिस्तान से लडे. उन्होंने भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को लक्षित हमले के लिए बधाई दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version