मुंबई: फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के रिलीज को लेकर विवाद सुलझ गया है. आज मनसे चीफ राज ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस,फिल्म निर्माता करण जौहर व मुकेश भट्ट के बीच बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. बैठक के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि फिल्म के पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद लोगों की भावनाओं को ख्याल रखते हुए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने पाकिस्तानी कलाकार को नहीं लेने का फैसला लिया है. वहीं सीएम से मिलने के बार राज ठाकरे ने कहा कि हर वो प्रोड्यूसर जो पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्म में लेगा उसे ‘आर्मी रिलिफ फंड’ में पांच करोड़ रुपये देने होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माताओं को चाहिए कि वे लिखित में दें कि वे पाकिस्तानी कलाकारों को अपनी फिल्म में नहीं लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें