जम्मू: पाकिस्तान की ओर सुरक्षा बलों की तैनाती और उनकी गतिवधियों संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने के आरोप में जम्मू कश्मीर के साम्बा जिले से एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पाकिस्तान के दो सिम कार्ड और सुरक्षा बलों की तैनाती दिखाने वाला एक नक्शा बरामद हुया है. साम्बा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिन्दर सिंह ने कहा, ‘‘सेना की खुफिया इकाई से जम्मू जिले के चंगिया गांव के रहने वाले बोध राज नामक व्यक्ति के जासूसी गतिविधियों में शामिल होने अैर सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर साम्बा के रामगढ सेक्टर में एक विशेष तलाशी अभियान चलाया गया.’
संबंधित खबर
और खबरें