LOC पर पाकिस्‍तान की ओर से भारी गोलीबारी, BSF दे रही है मुंहतोड़ जवाब

जम्मू : भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रातभर एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया. पाक की ओर से लगातार गोलीबारी की गयी. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने दोगुने ताकत से इस सीजफायर उल्‍लंघन का जवाब दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 9:03 AM
an image

जम्मू : भारतीय सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को रातभर एलओसी पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन किया गया. पाक की ओर से लगातार गोलीबारी की गयी. बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने दोगुने ताकत से इस सीजफायर उल्‍लंघन का जवाब दिया है और पाकिस्‍तानीं रेंजर्स के कई जवानों को मार गिराने का भी दावा किया है. गुरुवार शाम से ही एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गोलाबारी की जा रही है.

तंगधार, अखनूर, मेंढर में भारी गोलाबारी हो रही है. पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. जबकि भारतीय जवानों की गोलियों से कई पाकिस्‍तानी चौकियों को भारी नुकसान हुआ है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कई पाकिस्‍तानी चौकियां और गांवों को भारी नुकसान हुआ है. हमारी ओर से किसी भी बीएसएफ जवान या गावों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारी ने बताया कि पिछली रात से ही पाकिस्‍तान की ओर से भारी गोलीबारी की रही है. रजौरी में हमारी कई चौकियों को निशाना बनाया जा रहा है. बीएसएफ के जवान पूरी ताकत से जवाब दे रहे हैं.

स्‍थानीय लोगों का भी कहना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. कल रात से ही पाक की ओर भारी गोलीबारी की जा रही है. स्‍थानीय लोगों में दहशत है. नवसेरा सेक्‍टर पर भी पा‍क की ओर से गोलीबारी की जा रही है. इस बीच एलओसी और अन्‍य सीमा पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. स्‍थानीय लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version