दिवाली के दिन भी बाज नहीं आया पाक: फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, BSF ने दिया करारा जवाब

जम्मू : पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार को दिवाली के दिन बीएसएफ चौकियों और आम नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया.... बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 11:01 AM
an image

जम्मू : पाकिस्तान रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए रविवार को दिवाली के दिन बीएसएफ चौकियों और आम नागरिक इलाकों को निशाना बनाकर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसका बीएसएफ ने माकूल जवाब दिया.

बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) धर्मेंद्र पारिक ने कहा जम्मू जिले के आरएस पुरा सेक्टर में रविवार शाम बिना उकसावे के गोलीबारी की गई. इससे पहले गोलाबारी सुबह में रुक गई थी. उन्होंने कहा कि रात आठ बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में दो स्थानों पर गोलीबारी करना शुरू कर दी. उन्होंने सुचेतगढ इलाके में मोर्टार भी दागे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी का बीएसएफ ने मुंहतोड जवाब दे रही है.

जम्मू, सांबा, और कठुआ जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शनिवार रातभर की गोलाबारी के बाद रविवार सुबह आठ बजे से शांति थी. पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार रात जम्मू क्षेत्र के सांबा, कठुआ और जम्मू जिलों में संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पारिक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से आर एस पुरा सेक्टर में शनिवार रात के नौ बजकर 15 मिनट से गोलीबारी शुरू हुई जो तडके तीन बजे तक रुक-रुककर होती रही.’

पारिक ने बताया कि रेंजर्स ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार बम दागे, हालांकि ये गोलीबारी बहुत प्रभावी नहीं थी. उन्होंने साथ ही बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शनिवार देर रात दो बजे पाकिस्तान ने हीरानगर और संबा सेक्टर में अंतराल पर गोलीबारी शुरू की जो सुबह छह बजे तक चली. उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने जहां भी जरुरत थी वहां माकूल जवाब दिया.

अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के सभी हिस्सों में गोलीबारी रुक गई। कोई हताहत नहीं हुआ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version