चीन कर रहा है ढिठई, भारतीय सीमा में लगाया टेंट

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कल बताया कि चीन की सेना हमारे इलाके में 19 किलोमीटर तक घुस गयी है और उन्होंने हमारे इलाके में टेंट तक लगा लिये हैं. वे वापस जाने को तैयार नहीं हैं.... पड़ोसी मुल्क की सेना ने यहां टेंट तक लगा लिए हैं. साथ ही सरकार ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने कल बताया कि चीन की सेना हमारे इलाके में 19 किलोमीटर तक घुस गयी है और उन्होंने हमारे इलाके में टेंट तक लगा लिये हैं. वे वापस जाने को तैयार नहीं हैं.

पड़ोसी मुल्क की सेना ने यहां टेंट तक लगा लिए हैं. साथ ही सरकार ने कहा है कि इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि सीमा (एलएसी) पर यथास्थिति बरकरार रहे.

सूत्रों के अनुसार रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा और कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने रक्षा से जुड़ी संसदीय स्थायी समिति को बताया है कि सीमा की कड़ी निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में भारतीय जवानों की तैनाती कर दी गई है.

शर्मा और अन्य अधिकारी समिति के समक्ष इसलिए पेश हुए थे, क्योंकि भाजपा नेता और समिति के सदस्य मुख्तार अब्बास नकवी और प्रकाश जावडेकर ने लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर सरकार से पूरी जानकारी मांगी थी.

वैसे अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी से समिति के सदस्य संतुष्ट नहीं हुए और बैठक बीच में ही स्थगित हो गई. समिति के कुछ सदस्यों का कहना था कि रक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी अधूरी है, जबकि उन्होंने सीमा पर उत्पन्न मौजूदा हालात की असल जानकारी मांगी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version