नोटों की अदला-बदली में जनता को कोई परेशानी ना हो, यह सरकार की जिम्मेदारी : चिदंबरम

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार नोटों की अदला बदली के काम को त्वरित व प्रभावी ढंग से निपटाये ताकि आम आदमी को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा अगर रिजर्व बैंक ने गृहिणियों, छोटे व्यापारियों के लिए फार्म अनिवार्य किया तो बिलकुल परेशान करने वाली बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 5:38 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार नोटों की अदला बदली के काम को त्वरित व प्रभावी ढंग से निपटाये ताकि आम आदमी को परेशानी ना हो. उन्होंने कहा अगर रिजर्व बैंक ने गृहिणियों, छोटे व्यापारियों के लिए फार्म अनिवार्य किया तो बिलकुल परेशान करने वाली बात होगी और कांग्रेस इसकी भर्त्सना करेगी. वहीं उन्होंने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर 2000 रुपये के नये नोट के चलन को एक पहेली बताया. उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि वह बताये कि इससे कालेधन का सृजन कैसे रूकेगा.

इधर सरकार की ओर से आज वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कल से 500 और 2000 के नये नोट उपलब्ध होंगे. साथ ही पुराने नोटों की अदला-बदली का काम भी शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कहीं कोई अफरा-तफरी नहीं है, सरकार पूरी तरह से तैयार है और आम आदमी को कोई परेशानी नहीं होगी.गौरतलब है कि कल राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की थी कि कल रात 12 बजे से 500 और 1000 के नोट बैन कर दिये गये हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version