नयी दिल्ली /कोलकाता/मुंबई /वाराणसी : आज रविवार है यानी छुट्टी का दिन लेकिन ‘आराम हराम है’ के साथ आज भी लोग अपने घरों से निकले और एटीएम और बैंकों की कतार में लग गए, क्योंकि आज भी बैंक खुले हैं ‘जी हां’ छुट्टी के दिन भी देश के हजारों बैंककर्मी ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए काम में लगे हुए हैं और जिन लोगों ने पिछले तीन दिनों में अपने पुराने नोट नहीं बदलवाए हैं या फिर एटीएम से कैश नहीं निकाल पाए हैं वो आज फिर ये कोशिश कर रहे हैं.
इधर, कोलकाता में हजारों के 1000 और 500 के फटे नोट मिले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता के गोल्फ क्लब के नजदीक आज सुबह लोगों को हजारो रुपये के नोट मिले जो फटे हुए थे. ये नोट 500 और 1000 रुपये के हैं.उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने लोगों से अपील की है कि वे बैंकों के बाहर भीड़ न लगायें. देश में नोटों की कमी नहीं है. आरबीआई ने लोगों से अपील की है कि बार-बार पैसे निकालकर घरों में न रखें, जब जरूरत होगी तब पैसा मिल जाएगा.देश के बैंकों में नोट पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं.
#Demonetisation: Several torn Rs 500/1000 notes found near Golf club in Kolkata (West Bengal). pic.twitter.com/7V6kokvPqP
— ANI (@ANI) November 13, 2016
राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में लोग रातभर एटीएम के बाहर खड़े देखे गए. लाजपत नगर में एटीएम के बाहर खड़े एक एक शख्स ने कहा कि सुबह चार बजे से खड़ा हूं क्या करुं कुछ समझ नहीं आ रहा…..खाने के लिए भी पैसा नहीं है. आपको बता दें कि दिल्ली की हालत ऐसी है कि यहां कई इलाकों में कल दिन भर लोग एटीएम में लाइन लगाए रहे तो रात के वक्त पैसा निकालने के लिए लोग घंटों इधर से उधर भटकते रहे.
कारोबारी नगरी मुंबई में भी लोग परेशान हैं. वे सुबह होते ही एटीएम में पैसे निकालने कतार में लगे हैं. मीरा रोड इलाके के बाहर खड़ी एक महिला ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि घर में जितने खुदरे पैसे बचे थे सब खत्म हो गए. अब हम कहां जायें… रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीदनें के पैसे नहीं हैं… हम अपने बच्चों को क्या खिलायें… उल्लेखनीय है कि मुंबई में अभी भी सारे एटीएम काम नहीं कर रहे हैं. लोगों को कैश निकालने के लिए कम से कम 4 से 5 एटीएम में भटकना पड़ रहा है. जिस एटीएम में पैसा होता है वहां इतनी लंबी लाइन जो किसी को भी परेशान कर दे.
वाराणसी के रवींद्र पुरी इलाके में पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय के ठीक बंगल में स्थित एसबीआइ के एटीएम पर रात तीन बजे भी 50 से ज्यादा लोग कतार में देखे गए. लोग भीड़ होने के कारण दिन में पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. लिहाजा ये लोग रात को लाइन में लगकर पैसे निकालने के प्रयास में थे.
गौर हो कि नोटबंदी व नोटबदली मामले पर देश भर में जारी अफरा-तफरी के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को बैंक प्रमुखों के साथ बैठक के बाद प्रेस कान्फ्रेंस की. जेटली ने स्वीकार किया कि नये नोटों को नयी साइज व डिजाइन के कारण एटीएम मशीन को पहचान करने में दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए एटीएम मशीनों का रि-केलिब्रेशन पुनर्व्यवस्थित करना होगा, जिसमें दो सप्ताह का समय लगेगा. वित्तमंत्री के इस बयान से साफ है कि नये बड़े नोटों का मशीनों से सुचारु प्रवाह कम से कम दो सप्ताह बाद ही हो सकेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी