टीआरपी वाले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की पहली बार अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जमकर हमला बोला. राहुल ने बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुये हैं और केवल टीआरपी की राजनीति में दिलचस्पी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 12:05 PM
feature

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह सोनिया गांधी की अनुपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल के बैठक की पहली बार अध्यक्षता की. उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जमकर हमला बोला. राहुल ने बैठक में कहा, मोदी अपनी छवि में बंधे हुये हैं और केवल टीआरपी की राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भारत को ऐसा प्रधानमंत्री नहीं दिया जिसकी पूरी राजनीति टीआरपी पर आधारित हो.

राहुल गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में कहा- पाकिस्तान के मुद्दे पर सरकार ने खुद को ‘‘विचित्र स्थिति’ में डाल लिया है और उनकी नीति ‘‘पूरी तरह से असफल’ रही है. मोदी के घमंड और और नीतियों के कारण देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से 21 बड़े हमले हुए और सौ से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ है.

राहुल ने नोटबंदी पर कहा, सारी नकदी काला धन नहीं है और सारा काला धन नकदी में नहीं है, प्रधानमंत्री भारत की नकदी आधारित अर्थव्यवस्था और काला धन आधारित अर्थव्यवस्था में भ्रमित हो गए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version