नयी दिल्ली : पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि हाल में नगरोटा में हुआ हमला 2008 के मुंबई आतंकी हमले जितना ही ‘‘शर्मनाक’ है और उन्होंने इस मान्यता को ‘‘खारिज’ कर दिया कि लक्षित हमलों से सीमापार से जारी आतंकवाद खत्म हो सकता है. उन्होंने पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन की किताब ‘‘च्वाइसेज: इनसाइड दि मेकिंग ऑफ इंडियाज फॉरेन पॉलिसी’ के विमोचन के मौके पर कहा कि गृह मंत्रालय के स्तर पर कोई ‘‘एकीकृत कमान’ नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें