जयललिता के असामयिक निधन के बाद अम्मा के बेहद खास ओ पन्नीरसेल्वम को तलिमनाडु का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. कल आधी रात को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कल 11:30 में जयललिता ने आखिरी बार शांस ली. जयललिता के नहीं बचने की उम्मीद के बाद कल रात में […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 4:20 PM
जयललिता के असामयिक निधन के बाद अम्मा के बेहद खास ओ पन्नीरसेल्वम को तलिमनाडु का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है. कल आधी रात को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. चेन्नई के अपोलो अस्पताल में कल 11:30 में जयललिता ने आखिरी बार शांस ली. जयललिता के नहीं बचने की उम्मीद के बाद कल रात में ही एआइएडीएमके पार्टी की बैठक हुई और बैठक में ही पन्नीरसेल्वम के नाम का प्रस्ताव पास हुआ और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया.
पन्नीरसेल्वम का राजनीतिक यात्रा काफी अहम रहा है वो आरंभ में अपने गृहनगर परियाकुलम में चाय की दुकान चलाते थे, आज भी उनकी दुकान चल रही है. हालांकि राजनीति में आने के बाद उनकी दुकान उनके परिवार वाले चला रहे हैं.