नयी दिल्ली : आप सांसद भगवंत मान द्वारा संसद भवन परिसर की वीडियोग्राफी करने के मामले की जांच करने वाली लोकसभा की एक समिति ने मान को वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किये जाने की आज सिफारिश की. आप सदस्य के अनुचित आचरण की जांच करने वाली भाजपा सदस्य किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली समिति ने आज लोकसभा में पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि संसद सदस्य भगवंत मान का आचरण अत्यधिक आपत्तिजनक है जो दर्शाता है कि वह आधारभूत ज्ञान और शिष्टाचार तथा जो पद वह धारण किये हुए हैं, उसके उत्तरदायित्वों के प्रति अनभिज्ञ हैं.
संबंधित खबर
और खबरें