नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज विपक्षी दलों से अपील की कि वे संसद में सुचारु रुप से कामकाज चलने दें ताकि शीतकालीन सत्र की शेष अवधि का ‘सदुपयोग’ किया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी समेत सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है.सूचना एवं प्रचारण मंत्री ने कहा, ‘‘ हम संसद में चर्चा करने को तैयार है. हमें उम्मीद है कि अगले दो..तीन दिन उपयोगी रहेंगे…. कोई व्यवधान नहीं होगा और सभी मुद्दों पर उपयुक्त ढंग से चर्चा होगी . उन्होंने कहा कि केवल नोटबंदी ही नहीं सांसदों के समक्ष कई अन्य मुद्दे भी हैं जिन्हें वे उठाना चाहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें