पत्रकार रविश कुमार और बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट भी इसी ग्रुप ने हैक किया था. जिसे रविश ने कायराना हरकत करार दिया था. ग्रुप ने कहा कि उसके पास हजारों टीबी डेटा है. अखबार के अनुसार लीजन ने अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर में भी सेंध लगायी थी. उसका दावा है कि यह डेटा जारी किया तो भारत में हड़कंप मच सकता है. लीजन ने कहा कि उसका कोई राजनीतिक मंसूबा नहीं है. उनके पास सभी फील्ड से जुड़ा हजारों टीबी डेटा है. इसमें से कुछ जीबी डेटा भारत की मशहूर हस्तियों से जुड़ा है.
बिना सोचे-समझे जो जानकारी हाथ लगी, हैकर्स ने उसे सार्वजनिक कर दिया. जैसे बरखा दत्त के हैक ईमेल का कुल डेटा 1.2 जीबी है. इसका कुछ हिस्सा ही सार्वजनिक किया गया है. लीजन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को अगला टारगेट बनाने की चेतावनी दी है.
एक एनक्रिप्टेड इंस्टेंट-मेसेजिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोमवार को वॉशिंगटन पोस्ट को दिये एक इंटरव्यू में लीजन ने कहा कि यह समूह अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर तक अपनी पहुंच बना चुका है, पर उन सर्वरों से मिले आंकड़ों को जारी करने को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है, क्योंकि इससे भारत में हड़कंप मच सकता है.
यह दावा करते हुए कि उसके पास सभी सर्वरों की जानकारी है, लीजन ने कहा कि उसे अपोलो अस्पताल चेन के बारे में भी सबकुछ पता है, जहां स्वर्गीय जयललिता भर्ती थीं. लीजन ने दावा किया कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम भी साइबर हमलों के निशाने पर है. फैक्ट्रीडेली और वॉशिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में लीजन ने बेसिक डेटा स्कियॉरिटीज जैसे पहलुओं पर भी खुलकर बातचीत की.