शीतकालीन सत्र: बस आज भर संसद की बैठक, क्या आडवाणी की नाराजगी का दिखेगा असर ?
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में अब मात्र एक दिन शेष बचा है. नोटबंदी, किरन रिजिजू, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा एवं कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहने के कारण पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ने के आसार है. कल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 7:32 AM
नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र में अब मात्र एक दिन शेष बचा है. नोटबंदी, किरन रिजिजू, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा एवं कुछ अन्य मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी रहने के कारण पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ने के आसार है. कल भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नाराज होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज सत्तारूढ दल कार्यवाही चलाने की भरपूर कोशिश करेगी.
इस दौरान कांग्रेस के भी कुछ सदस्य अपने स्थानों से आगे आ गये और हंगामा करने लगे. कांग्रेस नेता आजाद ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि सत्तापक्ष सदन को नहीं चलने दे रहा है. हालांकि, किसानों का ऋण माफी दिये जाने की मांग की. इस पर, संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का एक और भ्रष्टाचार सामने आया है और सत्तापक्ष के सदस्य उस पर चर्चा चाहते हैं. इस पर कुरियन ने कहा कि वे इसके लिए नोटिस दें. वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने भी किरण रिजिजू से जुड़े मामले को लेकर पोस्टर लहराये. उधर, लोकसभा में भी नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा जारी रहा. विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष ने भी कहा कि वे इस मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके बावजूद कोई चर्चा नहीं हुई. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष चर्चा से कतई नहीं भाग रहा है और बिना किसी नियम के चर्चा को तैयार है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चर्चा से भाग रहे हैं.