नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में भी नोटबंदी को लेकर चर्चा हुई थी लेकिन तत्कालीन सरकार ने हिम्मत दिखा नहीं पायी. उन्होंने वांगचू समिति का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘ वांगचू समिति ने कहा था कि इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. अब इसके 45 वर्ष गुजरने के बाद नोटबंदी हुई है और कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि साल 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय में भी नोटबंदी का प्रस्ताव आया था. लेकिन उस दौरान सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हार के डर से इसे लागू नहीं किया
संबंधित खबर
और खबरें