राहुल गांधी ने करुणानिधि से की मुलाकात, कहा- स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
चेन्नई : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात की जो यहां के एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण उपचाराधीन हैं. राहुल ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ में सुधार है. राहुल ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 1:32 PM
चेन्नई : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज द्रमुक प्रमुख करुणानिधि से मुलाकात की जो यहां के एक निजी अस्पताल में फेफड़े और गले के संक्रमण के कारण उपचाराधीन हैं. राहुल ने कहा कि करुणानिधि के स्वास्थ में सुधार है. राहुल ने संवाददाताओं को बताया, ‘मैं बस उनसे मिलना चाहता था, मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे मिल कर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना व्यक्त करना चाहता था. मैं यह देख कर काफी खुश हूं कि वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टरों ने मुझे बताया कि वह बहुत जल्द घर चले जायेंगे और यह एक अच्छी खबर है.’
I wanted to personally wish him a speedy recovery, happy to see that he is doing well: Rahul Gandhi after meeting ailing Karunanidhi pic.twitter.com/kygeiViODS
डीएमकी की एक बैठक 20 दिसंबर को होने वाली थी लेकिन द्रमुक प्रमुख की तबियत खराब होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया. तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस तीरुनावुक्करासर और द्रमुक कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से घिरे राहुल ने कहा कि करुणानिधि ‘तमिलों के नेता, तमिलनाडु के नेता हैं, ऐसे में मैंने उनसे मिलने और व्यक्तिगत रूप से शुभकामना व्यक्त करने के बारे में सोचा.’
Doctors say that he (Karunanidhi) will go home pretty soon. I said hello to him, Congress president has also sent her regards: Rahul Gandhi pic.twitter.com/q9JhiqwWsQ
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने उनसे (करुणानिधि) से मुलाकात की, मैंने उन्हें नमस्कार किया और वह ठीक हो रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने भी उन्हें शुभकामना भेजी है.’ गला और फेफड़े में संक्रमण के कारण सांस लेने में तकलीफ की शिकायतों के बाद 15 दिसंबर की रात में यहां के कावेरी अस्पताल में 92 वर्षीय करुणानिधि को भर्ती कराया गया था.
कल सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में उनका ट्रैकियोस्टोमी की गयी थी और बाद में अस्पताल ने कहा था कि द्रमुक प्रमुख की हालत स्थिर है. ट्रैकियोस्टोमी के बाद करुणानिधि की हालत में सुधार हुई. कल रात उन्होंने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘बाट्चा’ देखी.