नयी दिल्ली : पिछले दो महीने से एमएससी के लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश में मदद के लिए खोजी कुत्तों के साथ दिल्ली पुलिस के 600 से ज्यादा कर्मियों ने जेएनयू कैंपस के रिहाइश और जंगल वाले इलाके की छानबीन की. डीसीपी (अपराध शाखा) जी रामगोपाल नाइक की निगरानी में दिन में करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस के महिला एवं पुरुष कर्मियों ने तलाश शुरु की. एक टीम ने माही-मांडवी छात्रावास का दौरा किया जहां नजीब रहता था और खोजी कुत्तों की मदद ली गयी जिसने नजीब के कपडों के गंध को पहचाना. खोजी कुत्तों को कुछ सफलता नहीं मिली और छात्रावास के ईद-गिर्द ही उनका दायरा सिमट गया.
संबंधित खबर
और खबरें