वर्ष 2001 से अब तक कुल 389 विमान हादसे हुए, हजारों लोगों की गयी जान
नयी दिल्ली : सीरिया जा रहा एक रूसी सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 92 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पूरी तरह से सभी के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इनके जिंदा बचे रहने की संभावना कम ही बतायी जा रही है. विमान सवारों में सैनिकों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 8:32 PM
नयी दिल्ली : सीरिया जा रहा एक रूसी सैन्य विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार 92 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी पूरी तरह से सभी के मौत की पुष्टि नहीं की गयी है, लेकिन इनके जिंदा बचे रहने की संभावना कम ही बतायी जा रही है. विमान सवारों में सैनिकों के साथ नववर्ष का जश्न मनाने के लिए जा रहे ‘रेड आर्मी क्वायर’ के सदस्य भी थे.
हादसों की अगर बात करें तो एक आंकड़े के अनुसार वर्ष 2001 के बाद से अब तक कुल 389 विमान हादसे हो चुके हैं. जिसमें हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी. इसमें सेना के विमान भी शामिल हैं. इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के रिकर्ग्ड के मुताबिक हर साल 37.5 मिलियन उड़नें भरी जाती हैं. यानी एक दिन में एयर क्राफ्ट औसत 120,700 उड़ान भरते हैं. करीब 2800 व्यावसायिक विमान 103,300 लोगों को ढोते हैं.
2016 में अब तक 18 विमान दुर्घटनाएं हुई हैं. इसमें पांच बड़े हादसों के बारे में आइये जानें.