VIDEO : कर्नाटक के चिंतामणि में 900 से ज्यादा सिलिंडरों में विस्फोट, 3 गाड़ियाें में लगी आग
कर्नाटक: कर्नाटकमें चिंतामणि के पास रविवार रात को 900 से अधिक सिलिंडरोंमेंविस्फोट की खबर हैं. ये सिंलेंडर एक विस्फोटक के रूप में फटे हैं.इसदौरान तीन गाड़ियों में आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है.... खबरों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 10:51 AM
कर्नाटक: कर्नाटकमें चिंतामणि के पास रविवार रात को 900 से अधिक सिलिंडरोंमेंविस्फोट की खबर हैं. ये सिंलेंडर एक विस्फोटक के रूप में फटे हैं.इसदौरान तीन गाड़ियों में आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है.
खबरों के मुताबिक ये सभी सिलिंडर ट्रक में रखे थे. विस्फोट के चपेट मेंतीन गाड़ियां भी आ गयीं.आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि तीन ट्रकों में करीब 900 से सिलिंडर भरे हुये थे. अचानक एक सिलिंडर में धमाका हुआ और देखते ही देखते आग के कारण हर सिलिंडर में धमाका होना शुरू हो गया. देर रात तक धमाकों की आवाज सुनाई देती रही.लगातारहाेरहे इन धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सहम गये. आग के कारण मौके पर कई झुग्गी झोपड़ियां भी जलकर खाक हो गयी. इसमें एक जीप भी जलकर राख होनेकीखबर है.