अमेरिकी महिला सामूहिक बलात्कार मामला : टूरिस्‍ट गाइड समेत चार गिरफ्तार

नयी दिल्ली : दिल्‍ली के एक पंच सितारा होटल में अमेरिकी महिला के साथ कथित समूहिक बलात्‍कार मामले में पुलिस ने टूरिस्‍ट गाइड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब कि अब भी एक आरोपी फरार चल रहा है. गौरतलब हो कि अमेरिकी महिला अपने दोस्‍तों के साथ भारत घूमने आयी थी इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 8:55 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्‍ली के एक पंच सितारा होटल में अमेरिकी महिला के साथ कथित समूहिक बलात्‍कार मामले में पुलिस ने टूरिस्‍ट गाइड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जब कि अब भी एक आरोपी फरार चल रहा है. गौरतलब हो कि अमेरिकी महिला अपने दोस्‍तों के साथ भारत घूमने आयी थी इसी दौरान उसके साथ कथित सामूहिक बलात्‍कार किया गया था. महिला ने टूरिस्‍ट गाइड समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

* डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस को यह सवाल के साथ नोटिस जारी किया है कि बलात्कार के मामले पर विचार करने वाली उसकी इकाई को तब सूचना क्यों नहीं दी गई जब पुलिस ने उस अमेरिकी नागरिक का बयान दर्ज किया. अमेरिकी महिला से इस वर्ष के शुरू में एक पंच सितारा होटल में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था.

आयोग ने इस संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि उसे यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बलात्कार के मामले पर विचार करने वाली आयोग की इकाई के काउंसिलर को तब सूचित नहीं किया जब पीड़िता का बयान 20 दिसम्बर को पुलिस द्वारा दर्ज किया जा रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version