सउदी अरब के बाद हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार है भारत : रिपोर्ट

वाशिंगटन : अपने रक्षा बलों के लिए बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण की योजना बना रहा भारत दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार बनकर उभरा है. उससे उपर सिर्फ सउदी अरब है. अमेरिकी कांग्रेस की शोध सेवा (सीआरएस) की ओर से जारी रिपोर्ट ‘कंवेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स टू डेवलपिंग नेशसं 2008-2015′ में कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 9:35 AM
feature

वाशिंगटन : अपने रक्षा बलों के लिए बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण की योजना बना रहा भारत दुनिया में हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार बनकर उभरा है. उससे उपर सिर्फ सउदी अरब है. अमेरिकी कांग्रेस की शोध सेवा (सीआरएस) की ओर से जारी रिपोर्ट ‘कंवेशनल आर्म्स ट्रांसफर्स टू डेवलपिंग नेशसं 2008-2015′ में कहा गया है कि भारत ने 2008 से 2015 के बीच 34 अरब डॉलर के रक्षा उपकरण खरीदे, जबकि सउदी अरब ने 93.5 अरब डॉलर की खरीददारी की.

गौरतलब है कि सीआरएस अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा है और इसकी रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस की आधिकारिक रिपोर्ट नहीं माना जाता.उसने कहा, ‘सउदी अरब 2008-15 के दौरान हथियारों की खरीद के मामले में विकासशील दुनिया का अगवा रहा और उसने कुल 93.5 अरब डॉलर के समझौते किये.

भारत हथियारों की खरीद के मामले में दूसरे स्थान पर रहा और उसने 34 अरब डॉलर के समझौते किये.’ अपनी रिपोर्ट में सीआरएस ने भारत की ओर से अपने शस्त्र बलों को विविध बनाने के हालिया प्रयासों का उल्लेख किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version