चुनाव आचार संहिता का आम बजट पर नहीं पड़ेगा प्रभाव : पूर्व चुनाव आयुक्‍त

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा आज कर दी गयी है. इसके साथ ही उन सभी पांच राज्‍यों में जहां विधानसभा चुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है.चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा के साथ ही विपक्षी दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 7:25 PM
feature

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा आज कर दी गयी है. इसके साथ ही उन सभी पांच राज्‍यों में जहां विधानसभा चुनाव होने हैं वहां आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है.चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा के साथ ही विपक्षी दल 1 फरवरी को पेश किये जाने वाले आम बजट को टालने की मांग कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि अगर बजट तय समय सीमा के अंदर पेश किये जाएंगे तो इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है. आदर्श आचार संहिता का भी उल्‍लंघन होगा.

विपक्ष की आम बजट को टालने की मांग के बीच पूर्व चुनाव आयुक्‍तों का बयान सामने आया है. उनके अनुसार आम बजट से विधानसभा चुनाव का कुछ लेना-देना नहीं है. राज्‍यों के चुनाव से केंद्र का आम बजट प्रभावित नहीं होगा. ज्ञात होबसपा सुप्रीमो मायावती ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव की तिथि घोषित किये जाने के बाद आम बजट की तारीखें बदलने की मांग चुनाव आयोग से कर दी है. मायावती ने चुनाव आयोग से यह गुजारिश की है कि वह केंद्र सरकार को एक फरवरी को आम बजट पेश करने से रोके. मायावती ने कहा कि संभव है कि केंद्र सरकार एक फरवरी को बजट पेश करे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version