देश की सीमा पर सुरक्षा में एक जवान को 11-11 घंटे तक खड़े होकर ड्यूटी करनी पड़ती है, मगर उनकी खुराक पर को लेकर सवाल उठते रहे हैं. यह सवाल सरकार से नहीं, सेना के उन अधिकारियों से जुड़ा होता है, जिन पर हमारे सैनिकों की खुराक का जिम्मा होता है. ऐसा ही एक सवाल बीएसएफ के एक जवान ने सोशल मीडिया के जरिये उठाया है. फेसबुक पर वीडीओ पोस्ट कर उसने अपना दर्द बयां किया है, कड़ी ड्यूटी के बाद जवानों को कैसे खाने मेंजली हुई रोटी और पनछोर (पानी वाली) दाल मिलती है.
संबंधित खबर
और खबरें