बेंगलुरु : एक बार में ही 103 उपग्रहों के प्रस्तावित प्रक्षेपण में महीने भर से भी कम समय बचे रह जाने के बीच भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आज कहा कि इसका लक्ष्य हर प्रक्षेपण के बाद इसकी क्षमता बढ़ाना है, ना कि रिकार्ड कायम करना है. इसरो अध्यक्ष एएस किरन कुमार ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम इसे रिकार्ड या किसी अन्य चीज के रुप में नहीं देख रहे हैं. हम हर प्रक्षेपण के बाद महज अपनी क्षमता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उस प्रक्षेपा का उपयोग उस क्षमता के लिए करना चाहते हैं जो इसने पाई है तथा बदले में अधिकतम क्षमता पाना चाहते हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें