पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखे पोस्ट में अपने बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ सीधी सपाट बात करने और हास्य विनोद के साथ राष्ट्रवाद के लिए विचारधारात्मक प्रतिबद्धता के लिए जाने पहचाने जाने वाले सिद्धू के पार्टी में आने से निश्चित तौर पर पंजाब एवं अन्यत्र कांग्रेस पार्टी को काफी मजबूजी मिलेगी. ‘ नवजोत कौर के साथ अकाली दल के पूर्व विधायक परगट सिंह , सिद्धू के भाजपा छोडने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इससे पहले ऐसी अटकले लगाई जा रही थी कि सिद्धू दंपति आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं लेकिन आप नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता विफल हो ग
बेअंत सिंह की बेटी भाजपा में शामिल
पंजाब में सत्तारुढ शिरोमणि अकाली दल में शामिल होने की खबरों का खंडन करने के बाद, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी गुरकंवल कौर वित्त मंत्री अरुण जेटली की उपस्थिति में कांग्रेस छोड कर भाजपा में शामिल हो गयी. जालंधर छावनी से 2002 में कांग्रेस विधायक रह चुकी गुरकंवल कौर ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से फोन पर बताया, ‘‘कांग्रेस ने जालंधर छावनी से पिछले विधानसभा चुनाव में मेरा टिकट काट दिया था और इसके बाद लगातार मेरी अनदेखी की जा रही थी. इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली में एक समारोह में मुझे पार्टी में शामिल करवाया और मैं बिना शर्त भाजपा में शामिल हुई हूं.’
पंजाब से आतंकवाद समाप्त करने वाले कांग्रेसी मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी ने किसी नेता का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘मैने कांग्रेस नेताओं के समक्ष बार बार मिन्नते की. उनके हाथ जोडे लेकिन इसके बावजूद मेरी बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई और लगातार मेरी उपेक्षा हो रही थी. इसलिए मैने यह कदम उठाया है.’ गुरकंवल ने कहा कि वह कांग्रेस छोडकर भाजपा में शामिल हुई हैं इसके लिए राज्य का कांग्रेस नेतृत्व ही जिम्मेदार है.गौरतलब है कि गुरकंवल कौर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बेटी हैं तथा लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू की बुआ हैं. बेअंत के एक अन्य सुपुत्र मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं.