मुंबई : बंबई उच्च न्यायालय ने आज कहा कि वह नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पंसारे की हत्या से जुडे मामलों में जांच की सुस्त रफ्तार से खुश नहीं है. हालांकि सीबीआई ने अदालत को बताया कि स्कॉटलैंड यार्ड ने फॉरेंसिक जांच में मदद देने से इनकार कर दिया है क्योंकि भारत और ब्रिटेन के बीच जानकारी साझा करने का कोई कानूनी समझौता नहीं है. सीबीआई ने तीन तर्कवादियों दाभोलकर, पंसारे और कालबुर्गी की हत्या में प्रयुक्त हथियारों की जांच से जुडे साक्ष्य ( बैलिस्टिक) पर अहमदाबाद फॉरेंसिक लेबोरेटरी की सीलबंद फॉरेंरिसक रिपोर्ट भी जमा की.
संबंधित खबर
और खबरें