फिल्मी ”दंगल” के दृश्य में राष्ट्रगान के दौरान खडे न होने पर बुजुर्ग की पिटाई

मुंबई : सिनेमाघर में फिल्म के प्रदर्शन दौरान एक बजीब वाक्या देखने को मिला. कारोबारी नगरी मुंबई में राष्ट्रगान बजने के दौरान खडे न होने पर 59 साल के एक शख्स की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.... इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2017 4:04 PM
an image

मुंबई : सिनेमाघर में फिल्म के प्रदर्शन दौरान एक बजीब वाक्या देखने को मिला. कारोबारी नगरी मुंबई में राष्ट्रगान बजने के दौरान खडे न होने पर 59 साल के एक शख्स की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी कि घटना बुधवार शाम उपनगरीय गोरेगांव इलाके में एक सिनेमाघर में हुई. अमलराज दासन नाम के शख्स फिल्म ‘‘दंगल” देखने थियेटर गए थे.

इस दौरान फिल्म के एक दृश्य में राष्ट्रगान बजने पर खडे न होने पर एक शख्स ने उनके चेहरे पर घूंसा मार दिया. फिल्म के इस दृश्य के दौरान महावीर फोगाट (आमिर खान का किरदार) की बेटी के स्वर्ण जीतने पर राष्ट्रगान बजाया जा रहा था.

आरोपी की पहचान शिरीष मधुकर के तौर पर की गई. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच जारी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version