पुणे : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उनके राष्ट्रपति उम्मीदवार के रुप में उभरने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज करने का प्रयास करते हुए कहा कि ‘‘12 सांसदों के साथ वाले व्यक्ति को इस महत्वपूर्ण पद के बारे में उम्मीद नहीं करनी चाहिए. ” पवार ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं लोकसभा और राज्यसभा में अपनी पार्टी की क्षमता जानता हूं, जो कुल मिलाकर 12 है. इसलिए 12 सांसदों के समर्थन वाले व्यक्ति से उस महत्वपूर्ण पद की उम्मीद नहीं करनी चाहिए जिसमें बहुमत की जरुरत पडती है.” पवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश का दूसरा सबसे बडा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण देने की घोषणा की गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें