अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकती है भाजपा : उमर अब्‍दुल्ला

जम्मू : नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती नीत जम्मू कश्मीर सरकार को आज आगाह किया कि भाजपा अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि ‘वह समझ चुकी है कि वे उसे रद्द करने के लिए विधायिका का रास्ता नहीं अपना सकते.’... उमर ने यहां राज्य विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 10:09 PM
an image

जम्मू : नेशनल कान्फ्रेंस प्रमुख उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती नीत जम्मू कश्मीर सरकार को आज आगाह किया कि भाजपा अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकती है क्योंकि ‘वह समझ चुकी है कि वे उसे रद्द करने के लिए विधायिका का रास्ता नहीं अपना सकते.’

उमर ने यहां राज्य विधानसभा में कहा, ‘भाजपा ने शायद अपनी ओर से यह मान लिया है कि वे अनुच्छेद 370 समाप्त करने के लिए विधायिका का इस्तेमाल नहीं कर सकते जो राज्य को विशेष शक्तियां प्रदान करता है. जब वे (अनुच्छेद 370 रद्द करने के लिए) विधायिका के रास्ते ऐसा नहीं कर सकते, तो वे न्यायपालिका का इस्तेमाल कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जो यह मानते हैं कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 पर अच्छा काम किया है और यह कि पार्टी ने मान लिया है कि अनुच्छेद से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. वे गलत हैं.’ विधानसभा में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी थीं जिन्होंने अपने मंत्रालयों गृह, योजना, पर्यटन आदि के लिए अनुदान पेश किये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version