जम्मू-कश्मीर : माछिल सेक्टर में हिमस्खलन से बचाए गये पांचों जवान की मौत
नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में बर्फ के नीचे कई घंटे फंसे रहने के बाद सेना के पांच जवानों को शनिवार को निकाल तो लिया गया था लेकिन सोमवार कोसभी पांचों सैनिक शहीद हो गये. इनजवानों का इलाज चल रहा था. पांचों सैनिक बर्फ के नीचे फंस गये […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 5:46 PM
नयी दिल्ली : कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा से लगे माछिल सेक्टर में बर्फ के नीचे कई घंटे फंसे रहने के बाद सेना के पांच जवानों को शनिवार को निकाल तो लिया गया था लेकिन सोमवार कोसभी पांचों सैनिक शहीद हो गये. इनजवानों का इलाज चल रहा था. पांचों सैनिक बर्फ के नीचे फंस गये थेऔर उनकी चौकी की ओर जाने वाला रास्ता बर्फ खिसकने से दरक गया था.
J&K: 5 Army soldiers who had been trapped under snow after the caving in of track in Machill sector on 28 Jan succumb to injuries.
इससे पहले सेना के एक अधिकारी ने बताया था कि पांचों सैनिकों को जीवित बचा लिया गया था और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था. उन्होंने बताया था कि शनिवार सुबह माछिल में सेना की एक चौकी की ओर जाने वाले बर्फीले मार्ग के धंस जाने से पांच जवानों के फंस जाने के तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया था.वहींकहा जा रहा है कि तूफानी मौसम की वजह से सेना को अपने पांच जवानों को विशेष इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
उधर, 25 जनवरी को कश्मीर के गुरेज सेक्टर में हिमस्खलन में मारे गये 14 जवानों का पार्थिव शरीर श्रीनगर नहीं ले जाया जा सका क्योंकि खराब मौसम के चलते उड़ान परिचालन प्रभावित है. उल्लेखनीय है कि कश्मीर घाटी में बुधवार से हिमस्खलन और हिमपात से जुड़ी कई घटनाओं में अब तकपंद्रह जवानों सहित 21 लोग मारे जा चुके हैं. अधिकारियों ने यहां भारी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है.