नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के युवाओं को सबसे बडी शक्ति बताते हुए आज कहा कि चार साल में देश में एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए शुरु की गयी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में अब तक 20 लाख से अधिक युवा लाभान्वित हो चुके हैं.राष्ट्रपति ने आज संसद के बजट सत्र की शुरुआत में दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में अपने अभिभाषण में कहा, ‘‘आज हमारी 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम आयु की है. हमारे युवा हमारी सबसे बडी शक्ति हैं तथा युवा उर्जा का प्रभावी उपयोग आवश्यक है. हमारी सरकार ने ‘हर हाथ को हुनर’ के उद्देश्य से युवकों को कुशल बनाने और उन्हें बेहतर रोजगार के योग्य बनाने के लिए अनेक कदम उठाये हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में 21 मंत्रालयों और 50 विभागों में फैले कौशल विकास कार्य को एक ही मंत्रालय के अधीन लाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें