नयी दिल्ली : ई अहमद का आज निधन हो गया. कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वकालत के रूप में अपनी करियर शुरू करने वाले ई अहमद का जन्म केरल के कन्नूर जिले में हुआ था. केरल विधानसभा से अपनी करियर की शुरुआत करने वाले अहमद लगातार पांच सत्र तक विधायक रह चुके थे. 1967 से 1991 तक के बीच अहमद विधायक रहे. ई अहमद सात बार सांसद व पांच बार एमएलए रह चुके हैं. उस दौरान वे केरल के उद्योग मंत्रालय का पद भी संभाला. 1991 में पहली बार वे लोकसभा का सांसद बने.
संबंधित खबर
और खबरें