चुनावी राज्यों के लिए भी मोदी सरकार ने खोली झोली, 51 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया आवंटन

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज अपने बजट भाषण में चुनावी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बजट आवंटन बढ़ाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में वर्ष 2017-18 में बजट आवंटन बढ़ा कर 4.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3.60 लाख करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 2:08 PM
an image

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज अपने बजट भाषण में चुनावी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के लिए बजट आवंटन बढ़ाने का एलान किया. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में वर्ष 2017-18 में बजट आवंटन बढ़ा कर 4.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जबकि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3.60 लाख करोड़ रुपये था.

उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों ने चुनावी राज्यों के लिए बड़ी घोषणाएं मोदी सरकार द्वारा करनेके संदेह को लेकर विपक्ष ने मांग की थी किबजट चुनाव के बाद पेशकिया जाये.इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में भीयाचिका दायर की गयी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने से यह कहते हुए इनकार कर दियाकि चुनाव तो आते-जाते रहते हैं, ऐसे में बजट रोकना उचित नहीं होगा.

वहीं, बाद में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर मांग की थी कि बजट बाद में इसलिए पेश किया जाये, क्योंकि अभी पेश करने से चुनाव आयोगकी बंदिशों के कारण हमारा राज्य केंद्रीय लाभ से वंचित रह सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version