शशिकला पुष्पा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने AIADMK से मांगा जवाब

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आईएडीएमके से शशिकला पुष्पा की शिकायत पर जवाब मांगा है. पुष्पा ने पार्टी महासचिव की नियुक्ति सवाल उठाये थे.गौरतलब है कि तमिलनाडु में AIADMK की आमसभा में पार्टी महासचिव पद के चुनाव को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था, जब पार्टी महासचिव पद के लिए होने वाले चुनाव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 4:00 PM
an image

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आईएडीएमके से शशिकला पुष्पा की शिकायत पर जवाब मांगा है. पुष्पा ने पार्टी महासचिव की नियुक्ति सवाल उठाये थे.गौरतलब है कि तमिलनाडु में AIADMK की आमसभा में पार्टी महासचिव पद के चुनाव को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था, जब पार्टी महासचिव पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर शशिकला पुष्पा के पति लिंगेश्वर थिलेगन, उनके वकील व समर्थक पर्चा दाखिल करने पार्टी के दफ्तर पहुंचे.

कुछ माह पूर्व राज्यसभा सदस्य शशिकला पुष्पा को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. शशिकला पुष्पा को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बीते एक अगस्त को संसद में बोलने के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया था. हंगामे के बाद शशिकला पुष्पा ने कहा था कि मैं अब भी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद हूं और मेरे पास पार्टी महासचिव पद का चुनाव लड़ने का अधिकार है.

वहीं, पार्टी के नेता सीआर सरस्वती ने कहा था कि उन्हें सांसद पद से इस्तीफा देना जरूरी है, वह जनता के द्वारा चुनी नहीं गयी हैं, उन्हें यह पद अम्मा (जयललिता) ने दिया है. पार्टी नेताओं ने शशिकला पुष्पा पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की भी आरोप लगाया है. शशिकला इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के पास गयीं थीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version