आजमगढ़ : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर निजामुद्दीन का 117 साल की उम्र में आजमगढ़ में निधन हो गया. वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे, कर्नल निजामुद्दीन मुबारकपुर के ढकवा गांव के रहने वाले थे. आपको बता दें कि कर्नल निजामुद्दीन बताया करते थे कि उन्होंने 20 अगस्त 1947 को नेताजी को उन्होंने बर्मा में छितांग नदी के पास आखिरी बार नाव पर छोड़ा था. निजामुद्दीन नेताजी के बेहद खास आदमी थे और उनके साथ कई देशों का यात्रा भी किया था.
संबंधित खबर
और खबरें