घटना दिल्ली के देवली स्थित सर्वोदय विद्यालय की है. जहां स्कूल में दिया जाने वाला मिड डे मील खाने के बाद गुरुवार को कुछ बच्चे बीमार हो गए. दरअसल खाने में दो मरे हुए चूहे मिले थे. बीमार बच्चों को मालवीय नगर स्थित मदन मोहन मालवीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है. दूषित खाना खाने सेनौ बच्चे बीमार हुए. बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. सिसोदिया ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, बच्चों और डॉक्टर से बात की है. सभी बच्चे ठीक हैं.
मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुएअपनेएकअन्य ट्वीटमेंआगे लिखाहैकि मिड डे मील की आपूर्ति करने वाले सप्लायर के खिलाफमामला कराई जा रही है. साथ ही उसे ब्लैक लिस्ट भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इतनी बढ़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच जारी है. उधर,इलाके के भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने एनजीओ पर सवाल उठते हुए उसका रिश्ता आम आदमी पार्टी के एक विधायक से जोड़ दिया.
वहीं,इस घटना से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से ही स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने वाली किचन में सरकारी अफसरों की देखरेख में खाना बनवाने की पहल की है. वहीं दूसरी ओर शिक्षकों ने इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है.