महाराष्ट्र सरकार का भविष्य अनिश्चित, समर्थन अस्थायी : शिवसेना

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच दरार और गहरी होती जा रही है. मुंबईनिकाय चुनाव दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं. भाजपा भले ही खुलकर शिवसेना का विरोध करने से बचती रही हो लेकिन शिवेसना ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर हमले का कभी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2017 7:32 PM
an image

मुंबई : भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच दरार और गहरी होती जा रही है. मुंबईनिकाय चुनाव दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ रही हैं. भाजपा भले ही खुलकर शिवसेना का विरोध करने से बचती रही हो लेकिन शिवेसना ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर हमले का कभी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. अब राज्य में चल रही गठबंधन की सरकार पर भी शिवसेना ने आखें तिरछी कर ली है.

शिवसेना ने आज कहा, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को उसका समर्थन ‘अस्थायी’ किस्म का है और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भविष्य ‘अब भी अनिश्चित’ है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री पर यह ताजा हमला अहम निकाय चुनावों से महज एक ही दिन पहले बोला है. इन चुनावों के लिए प्रचार के दौरान राज्य के सत्ताधारी गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच भारी तौर पर कीचड़ उछाला गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version